MORNING NEWS ON

latest all word news indian news and bollywood news,hollywood news,politics news,jobs news,education news,

Thursday, September 4, 2025

VIDEO: दिल्ली-NCR डूबा, पंजाब-राजस्थान में बाढ़ और डोडा में लैंडस्लाइड से दहशत; आज की बड़ी खबरें

कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड और पंजाब में बाढ़ का असर दिल्ली तक दिखा. यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. लोहे वाले पुल तक पानी पहुंचा. कई निचले इलाकों में घर और बाजार डूब गए. यमुना बाजार, गीता कॉलोनी, मजनू का टीला खाली कराए गए. एनडीआरएफ ने नावों से रेस्क्यू किया. राहत कैंपों में भोजन और दवाइयों की व्यवस्था की गई. ट्रैफिक डायवर्जन लगा. आउटेर रिंग रोड और लोहे के पुल के आसपास भारी जाम रहा. वहीं जम्मू कश्मीर के डोडा में पहाड़ खिसका. एक बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. डोडा से उधमपुर रोड बंद हुई. कई गांवों का संपर्क टूटा. प्रशासन ने मलबा हटाना शुरू किया. लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील हुई. दिल्ली से लगे यूपी में भी यमुना ने तबाही मचाई. गाजियाबाद और नोएडा के कई गांवों में पानी घुसा. सेक्टर 135 के पास फार्महाउस और नर्सरियां डूब गईं. किसानों की धान और बाजरा की फसल खराब हुई. लोग टेंटों में शिफ्ट हुए. कीटनाशक छिड़काव कराया गया. हरियाणा के फरीदाबाद में हथनीकुंड से पानी छोड़े जाने के बाद 25 से ज्यादा गांव डूबे. पुलिस और प्रशासन ने नाव और ट्रैक्टर से लोगों को स्कूलों में शिफ्ट किया. सतर्क रहने की सलाह दी गई.राजस्थान में हालात बिगड़े. जयपुर के कई गांव टापू बने. ट्रैक्टर से ही आवाजाही हो पाई. पीने के पानी का संकट हुआ. कोटखावदा में हैंडपंप तक डूब गए. सड़कों से पानी निकालने के लिए कहीं सड़क काटनी पड़ी. अजमेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल और कई दफ्तरों में पानी घुसा. बाजार जलमग्न हुए. दौसा में मुरेल नदी उफान पर रही. न्यूज18 की टीम भी पानी में फंसी. प्रशासन, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस राहत में लगे. मध्यप्रदेश के उज्जैन में क्षिप्रा उफनी. घाट और मंदिर जलमग्न हुए. होमगार्ड की तैनाती हुई. लोगों को नदी से दूर रहने को कहा गया. एसडीआरएफ ने फंसे लोगों को निकाला. दाउदखेड़ी में शिक्षकों की बस को रेस्क्यू किया गया.पंजाब में रावी और ब्यास के उफान से गुरदासपुर सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान नाव और ट्रैक्टर से दौरे पर गए. किसानों से मिले. नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र की टीमें तैनात हुईं. राजनीतिक मोर्चे पर बिहार बंद के दौरान एनडीए कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. कई जगह झड़प हुई. मुंबई में हलाल लाइफस्टाइल टाउनशिप को लेकर विवाद भड़का. कहा गया कि घर सिर्फ मुस्लिमों को बेचे जा रहे हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा में हंगामा हुआ. बीजेपी विधायकों की मार्शलों से धक्का मुक्की हुई. विधायकों को बाहर निकाला गया. उत्तर प्रदेश में कई घटनाएं सुर्खियों में रहीं. आगरा में अपहरण की वारदात का खुलासा हुआ. कार की डिक्की से शख्स को जिंदा निकाला गया.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/JoOyqvb

No comments:

Post a Comment