इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार के दिन से हो जाएगी. आस्था के महापर्व पर छठी माई के गीतों का विशेष महत्व होता है. लोग घरों और घाटों पर छठी मैया के भजन गातें और सुनते हैं. अगर आप छठ पूजा के दिन माहौल को भक्तिमय बनाना चाहते या झूमना चाहते हैं तो फिर आप इस छठ सॉन्ग को सुन सकते हैं. गाने के बोल हैं- जा तानी बाजारे धानी का का लेके आनी... इसे भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है.
from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/nw7h19r
No comments:
Post a Comment