Pages

Thursday, August 9, 2018

आगराः 5 दिन से लापता बेटी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रही है एक मां

आगरा जिले में एक मां पिछले 5 दिनों से अपनी लापता बेटी की तलाश में पुलिस के आलाधिकारियों की चौखट के चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक उसकी बेटी का पता नहीं लग सका है. जगदीशपुरा थाना क्षेत्र निवासी मां के मुताबिक उसकी बेटी अचानक घर से लापता हो गई और काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो उसने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. बच्ची की तलाश में दर-दर भटक रही मां बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची और अपनी आपबीती सुनाते-सुनाते फफक कर रो पड़ी. पी़ड़ित मां ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि शिकायत के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही और उसकी बेटी को तलाशने में रुचि नहीं दिखाई गई.

from Latest News उत्तर प्रदेश News18 हिंदी https://ift.tt/2vML6TL

No comments:

Post a Comment